दिल्ली – 390 km/hr की गति से हमला करता है यह पक्षी एयर प्रेशर से फाड़ देता है शिकार का फेफड़ा…

दिल्ली – 390 km/hr की गति से हमला करता है यह पक्षी एयर प्रेशर से फाड़ देता है शिकार का फेफड़ा…

हां नीचे दिए गए Video में एक पक्षी के हमले की कहानी दिखाई जा रही है. इतनी तेज गति कि अगर स्लो मोशन में न देखें तो हमला करने वाला पक्षी दिखता ही नहीं. इसे लोग रॉकेट पक्षी (Rocket Bird) के नाम से भी बुलाते हैं. असल में इसका नाम पेरेग्रिन फाल्कन (Peregrine Falcon) कहते हैं. आमतौर पर यह उत्तरी अमेरिका में पाया जाता है.  पेरेग्रिन फाल्कन अपनी तेज गति से हमला करने के लिए जाना जाता है. हवा हो या जमीन… इसके हमला करने की गति औसतन 320 km/hr रहती है. लेकिन नेशनल जियोग्राफिक टीवी प्रोग्राम के मुताबिक इसकी अधिकतम गति 390 किलोमीटर प्रतिघंटा भी दर्ज की गई है. यह पक्षियों को खाने वाला पेरेग्रिन बाज है. इसके शरीर का सामने वाला हिस्सा सफेद लेकिन पिछला हिस्सा नीले और ग्रे रंग को हाता है. जबकि सिर काले रंग का होता है. इसे लोग डक हॉक (Duck Hawk) भी कहते हैं. मादा पेरेग्रिन फाल्कन नर की तुलना में आकार में बड़ी होती है. वैसे तो धरती पर यह लगभग हर जगह मिल जाती है. लेकिन सबसे ज्यादा यह ठंडे स्थानों पर देखने को मिलता है.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *