रानीगंज बोरो अंतर्गत वार्ड संख्या 37 के महावीर कोलियरी स्थित रानीगंज तृणमूल कांग्रेस की ओर निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का कैंप लगाया गया। इस जांच शिविर में ग्रामीण डॉक्टर एवं दुर्गापुर आइक्यू सिटी हॉस्पिटल के प्रसिद्ध डॉक्टर के द्वारा लोगों का जांच किया गया। इस मौके पर तृणमूल कांग्रेस रानीगंज शहर के अध्यक्ष सह वार्ड पार्षद रुपेश यादव, तृणमूल के वरिष्ठ नेता सह समाजसेवी अर्जुन उपाध्याय,तृणमूल कार्यकर्त्ता सागर मुखर्जी,रानीगंज आरएमपी अध्यक्ष डाक्टर मनोज कुमार ताती,संदेश शर्मा,मंजीत यादव,शाहनबाज़ आलम खुशबू सहित अन्य मौजूद थे। इस दौरान रुपेश यादव ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के रानीगंज शाखा की तरफ से आज महावीर कोलियरी इलाके में दुर्गापुर के आई क्यू सिटी तथा आरएमपी चिकित्सकों के सहयोग से इस स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि इस शिविर में 150 से ज्यादा लोगों ने अपने पंजीकरण कराया है। इनमे से जिनको और भी इलाज की जरूरत होगी उनको कल बस से आई क्यू सिटी ले जाया जाएगा और इलाज के उपरांत उनको वापस यहां बस से पंहुचा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस तरह के शिविरों के आयोजन से ऐसे रोगियों को सहूलियत होती है जो आर्थिक कारणों से अपना इलाज नहीं करा पाते।
Posted inWEST BENGAL