कृषकगण 1.बालकिशुन 2. राकेश कुमार दुबे 3.वीरेन्द्र सिंह 4. रमाशंकर 5.कमलेश कुमार द्विवेदी का पंजाब नेशनल बैंक समथर में खाता खुला था । दिनांक 30/07/2019 को खरीफ फसल बीमा की धनराशि पंजाब नेशनल बैक समथर द्वारा यह बताते हुये काटी गयी थी कि उक्त धनराशि खरीफ 2019 बीमा प्रीमियम है लेकिन पंजाब नेशनल बैंक द्वारा मेरा एवं अन्य किसानो का बीमा प्रीमियम प्रधानमंत्री फसल बीमा पोर्टल पर अपलोड नही किया गया जिस कारण कृषकों को फसल बीमा क्षतिपूर्ति नही मिल पा रही है पंजाब नेशनल द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड पर के.सी.सी. के माध्यम से कर्ज इस शर्त के साथ दिया गया था कि वर्ष 2019 में बोई गयी खरीफ फसल का बीमा अनिवार्य है । ताकि फसल नष्ट होने पर कर्ज की अदायगी कृषक को न करना पडे किन्तु पंजाब नेशनल बैंक शाखा समथर द्वारा ग्राहक/कृषक के साथ धोखाधडी कर कृषक पंजाब नेशनल बैंक शाखा समथर का कर्जदार बना हुने हुए है । बीमित खरीफ फसल 2019 का बीमा प्रीमियम प्रधानंत्री फसल बीमा पोर्टल पर पंजाब नेशनल बैंक शाखा समथर द्वारा अपलोड न करना कृषक के साथ धोखाधडी एवं लोक सेवा में कमी की गयी है ।
Posted inuttarpradesh