झाझा बोड़वा मुख्य मार्ग स्थित दुअरपहड़ी के पास सड़क किनारे एक खेत में एक 32 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ है।सुबह कुछ लोगों की नजर शव और पास में खड़ी बाइक पर पड़ने पर आसपास के क्षेत्रों में हो हल्ला हुआ जिसके बाद लोग एकजुट हुये और घटना की जानकारी झाझा पुलिस को दिया।सूचना मिलने पर झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार,एसआई सुबोध कुमार,एएसआई शशिभूषण सिंह दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुॅचा और शव को अपने कब्जें मे लिया।शव के पास से किसी भीा तरह की कोई कागजात नही मिलने पर शव की पहचान नही हो पा रहा था जिसके बाद शव के पास पड़ी बाइक की तलाशी ली गई तो बाइक मालिक की पहचान बांका जिला के फुल्लीडुमर प्रखंड के भीतिया बोड़वा बथान गांव के रहने वाले रामचंद्र बेसरा के रूप में हुई जिससे संपर्क करने पर मृतक की पहचान उसी गांव के रहने वाले भीमलाल हेम्ब्रम के रूप में हुई।पुलिस के द्वारा बाइक मालिक से पूछताछ में पता चला कि भीमलाल हेम्ब्रम गांव के ही एक अन्य सहयोगी के साथ बाइक मांग कर सोहराय पर्व का निमंत्रण देने के लिये ससुराल के लिये निकला था।वही भीमलाल अपने सहयोगी को गांव में ही छोड़ कर अपना ससुराल आस्ता के लिये निकल गया था।इधर किसी तरह पुलिस और अन्य लोगों ने मृतक के ससुराल वालों से संपर्क किया जिसके बाद मृतक का साला बाबूलाल मरांडी और अन्य लोग पहुॅचा।मृतक के साला से पुलिस के द्वारा पूछताछ में बताया कि सोमवार की रात्रि ससुराल आने का पता चला और उसके बाद कुछ भी संपर्क नही हुआ।मौके पर पहुॅची पुलिस ने कागजी कार्रवाई करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये जमुई भेज दिया।एसडीपीओ ने बताया कि प्रथम दृष्टि से यह एक्सीडेंट का मामला सामने आ रहा है।अनुसंधान के दौरान जो जो बाते सामने आयेगी उसपर पुलिस जांच पड़ताल करेगी।
Posted inBihar