चितरपुर के प्राचीन शिवालय मंदिर में सवेरे से ही महिला श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई अवसर था अयोध्या से आए अक्षत कलश के नगर भ्रमण करवाने का।नगर भ्रमण से पूर्व अक्षत कलश को विधिवत पूजन अर्चन करते हुए आरती के बाद नगर भ्रमण शुरू किया गया। कार्यक्रम में राम,सीता,लक्ष्मण और हनुमान का रूप लिए कलाकार अनायास ही रामभक्तों को अपनी ओर मोहित कर रहे थे।भरमन चट्टी बाजार,माइल,माइल बाजार जवाहर रोड होते हुए वापस शिवालय पहुंची।कार्यक्रम के दौरान पहुंचे हुए सभी श्रद्धालु नाचते,झूमते नजर आए और श्री राम के उद्घोष से पूरे वातावरण को राममाय कर दिया।मौजूद महिला श्रद्धालु ने बताया कि यह परम पुण्य का कार्य है और श्री राम के अक्षत कलश पूजन में उपस्थित होने का एक अलग ही आनंद की अनुभूति हो रही है।समाजसेवी चंद्रशेखर पटवा ने कहा की हमारे गांव में लोगों ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
Posted inJharkhand