वाराणसी में 31 जनवरी 2024 तक 25 हजार घरों पर सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने का एक प्रेरणादायी लक्ष्य रखा गया है। यह निश्चित रूप से शीघ्र ही सार्थक होगा जिससे न केवल ऊर्जा की बचत होगी अपितु स्वच्छ प्राकृतिक ऊर्जा को बढ़ावा भी मिलेगा। यह विद्युत विभाग व उपभोक्ता के साथ ही पर्यावरण के लिए भी अनुकूल महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। यह कहना है इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आइआइए) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आरके चौधरी व फूड प्रोसेसिंग एवं कृषि आधारित उद्योग के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक कुमार बजाज का। इस संबंध में दोनों उद्यमियों ने रविवार को छावनी स्थित रमाडा होटल में अतिरिक्त ऊर्जा एवं सौर ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव महेश गुप्ता से चर्चा की।
Posted inNational uttarpradesh