कड़ाके की सर्दी ने सोमवार को एक महिला की जान ले ली। सोमवार सुबह 11 बजे के एक महिला बस स्टैंड के 23 नंबर काउंटर के पास बेहोश होकर गिर गई। लोगों ने सोचा कि वह थक कर सो गई है तो आसपास के लोगों ने उसके शरीर पर चादर डाल दी। जब दोपहर तक उक्त महिला नहीं उठी तो लोगों ने पुलिस को इसकी खबर दी। बस स्टैंड चौकी प्रभारी मेजर सिंह मौके पर पहुंचे व महिला को अस्पताल ले जाया गया लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। महिला के शव को जालंधर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया था। पुलिस अधिकारी मेजर सिंह ने कहा कि लगता है महिला की मौत ठंड लगने से हुई है। फिर भी मौत के कारण का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जालंधर के सिविल अस्पताल भेज दिया है। महिला की पहचान के लिए पुलिस ने उसका फोटो सभी थानों में भेज दिया है।
Posted inNational