झारखंड की राजधानी रांची में अज्ञात बदमाशों ने कथित तौर पर एक मंदिर में तोड़फोड़ की। इस दौरान मंदिर में मौजूद देवी-देवताओं की मूर्तियां भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। इससे आसपास के इलाके के लोगों में खासी नाराजगी है। इसे लेकर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि घटना रविवार रात बरियातू इलाके में हुई। उपमंडल अधिकारी (एसडीओ) उत्कर्ष कुमार ने बताया कि मंदिर के अंदर लगभग तीन से चार मूर्तियां खंडित पाई गईं। स्थानीय लोगों ने दोषियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए बरियातू रोड को जाम कर दिया। हमने उन्हें आश्वासन दिया है कि कुछ दिनों में मूर्तियां दोबारा स्थापित कर दी जाएंगी। प्रदर्शनकारियों से चर्चा के बाद नाकाबंदी हटाई जा रही है। पुलिस जांच के तहत सीसीटीवी फुटेज को देखा जा रहा है।