दमोह के हटा ब्लॉक की घोघरा पंचायत के कारीबरा गांव में एक महीने से लाइट नहीं है, जिसके कारण आधा सैकड़ा परिवार अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। आलम ये है कि मोबाइल बंद पड़े हुए हैं। ग्रामीण पेट भरने के लिए 15 किमी दूर से गेहूं पिसाकर ला रहे हैं। आज के समय में बिजली आम आदमी की मुख्य जरूरत बन गई है। इसके बिना रहना संभव नहीं है। बिजली के बिना रोजमर्रा के सारे काम रुक जाते हैं, क्योंकि आज घर के लगभग काम बिजली से ही पूरे हो पाते हैं। वहीं, दमोह के हटा ब्लॉक के लोग पिछले एक महीने से बिना बिजली के परेशानियों का सामना कर रहे हैं। सोमवार को कारीबरा गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने बिजली कार्यालय मडियादो पहुंचकर लाइट दो के नारे लगाए और हंगामा किया। वहीं कनिष्ठ अभियंता मडियादो महेंद्र राय ने बताया कि कारीवरा गांव के लिए मंगलवार तक ट्रांसफार्मर उपलब्ध करा दिया जाएगा
Posted inNational