अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया था. इस टी20 सीरीज के लिए कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को भी चुना गया है. दोनों धुरंधरों की 14 महीने बाद भारत की टी20 टीम में वापसी हुई. विराट-रोहित ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला 2022 के वर्ल्ड कप में खेला था. रोहित शर्मा और विराट कोहली को अरसे बाद टी20 टीम में जगह देकर चयनकर्ताओं ने सुरक्षित रवैया अपनाया है भारतीय चयनकर्ताओं ने नवंबर 2022 में टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से मिली हार के बाद कई नए खिलाड़ियों को टीम में चुना था. हालांकि अब सेलेक्टर्स ने यू-टर्न लेते हुए टी20 वर्ल्ड कप के मद्देनजर दोनों सीनियर खिलाड़ियों को फिर से मौका दिया है. ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे. कोहली-रोहित ने भारत को आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी।