देश में हैशटैग BoycottMaldives ट्रेंड कर रहा, सेलेब्रिटीज लक्षद्वीप पर्यटन को बढ़ावा दे रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाली मालदीव की महिला मंत्री मरियम शिउना को कैबिनेट से सस्पेंड कर दिया गया है। शिउना के अलावा दो और डिप्टी मिनिस्टर्स माल्शा शरीफ और अब्दुल्ला महजूम माजिद को भी सस्पेंड किया गया है।
दिल्ली – मोदी-भारत पर आपत्तिजनक टिप्पणी मालदीव के 3 मंत्री सस्पेंड।
