अयोध्या में श्री राम के स्वागत के लिए देशभर में हर्षोल्लास का माहौल है। 22 जनवरी को भव्य जन्मभूमि मंदिर में होने वाले श्रीविग्रह प्राण-प्रतिष्ठा और लोकार्पण कार्यक्रम के आयोजन की घड़ी जैसे-जैसे करीब आ रही हैं, वैसे-वैस रामभक्तों का उत्साह बढ़ता जा रहा है। यही कारण है कि देशभर से लोग अयोध्या पहुंच रह हैं। ऐसे में प्रभु श्रीराम के ससुराल के तौर पर विख्यात जनकपुरी भला कहां पीछे रहने वाली है। यहां प्रभु के रूप में सिया-राम को पूजा जाता है और माता सीता को बेटी मानकर मायके पक्ष जैसा धर्म निभाया जाता है। राम मंदिर में होने श्रीविग्रह प्राण-प्रतिष्ठा और लोकार्पण कार्यक्रम के आयोजन से पहले जनकपुरी के लोग माता सीता के लिए ढेर सारी भेंट लेकर अयोध्या पहुंचे हैं। इसमें सोना, चांदी, गृहस्थी का सामान शामिल है। लोगों का कहना है कि जैसी बेटी को गृहस्थी का सामान दिया जाता है वैसी ही माता सीता को ये सब भेंट दी जी रही है।
Posted inNational uttarpradesh