भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इंग्लैंड के विरुद्ध 25 जनवरी से शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैचों से बाहर रह सकते हैं। शमी ने चोट से उबरने के बाद से अबतक गेंदबाजी शुरू नहीं की है और उन्हें पूर्ण फिटनेस हासिल करने के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) जाना होगा। शमी को हाल ही में संपन्न हुए दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध टेस्ट सीरीज में जगह दी गई थी, लेकिन उनकी उपलब्धता फिटनेस पर निर्भर थी। बाद में बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने शमी को पूरी तरह फिट नहीं घोषित किया था, जिसके बाद यह तेज गेंदबाज दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध सीरीज से हट गया था। सूर्या ने भी बढ़ाई चिंता इसके अलावा विश्व के नंबर एक टी-20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव हर्निया से जूझ रहे हैं और उन्हें सर्जरी करानी होगी। सूर्यकुमार यादव ने दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध टी-20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी की थी। बीसीसीआई इस बारे में विशेषज्ञों से सलाह ले रहा है और आशा है कि सूर्यकुमार को सर्जरी के लिए विदेश भेजा जाएगा