फ्रांस की प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न ने अप्रवासन के मुद्दे पर राजनीतिक तनाव के कारण पद से इस्तीफा दे दिया है. उनको प्रधानमंत्री का पद संभाले दो साल से भी कम वक्त हुआ था. एलिजाबेथ बोर्न ने ऐसे वक्त पर इस्तीफा दिया है, जब राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने इस साल के आखिर में होने वाले यूरोपीय चुनावों से पहले अपनी टीम में फेरबदल करने पर विचार कर रहे हैं. एडिथ क्रेसन के बाद प्रधानमंत्री पद संभालने वाली एलिजाबेथ बोर्न दूसरी महिला हैं. लेकिन अगली सरकार बनने तक वह पद पर बनी रहेंगी.
Posted inNational