ग्वालियर मध्यप्रदेश
विक्की शर्मा की रिपोर्ट
पुलिस ने एक लुटेरे बदमाश को किया गिरफ्तार
एक हुआ मौके से फरार
ग्वालियर में लूट की वारदात को अंजाम देने आए एक्टिवा सवार बदमाशों को जब सिरोल थाना पुलिस ने घेरा तो एक आरोपी फरार हो गया , जबकि एक को पुलिस ने दबोच लिया है । बता दे की पकड़े गए बदमाश से पूछताछ में लूट की दो वारदातों का खुलासा हुआ है । पुलिस का मानना है कि पकड़े गए लुटेरे से पूछताछ के बाद कुछ अन्य वारदातों का खुलासा हो सकता है।
साथ ही पुलिस फरार आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है । लुटेरे ने बताया कि उसने सबसे पहले एक महिला का पूर्स लूटा था । उसमें सफल होने से उसके मन से डर निकल गया था ग्वालियर के सिरोल एएसपी मृगाखि डेका ने बताया है कि दो दिन पहले हरदौल गार्डन के पास एक्टिवा सवार दो बदमाश डीबी सिटी के पास रहने वाले अजय पुत्र हीरा लाल से झपट्टा मार कर मोबाइल लूटकर फरार हो गए थे । वारदात के बाद पुलिस ने लुटेरों को पकड़ने के लिए घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी में तलाश की लेकिन बदमाशों का पता नहीं चला । लुटेरों को पकड़ने के लिए थाने की एक पुलिस टीम बनाकर लगाई गई थी । इसी बीच पुलिस लुटेरों की जानकारी कर रही थी कि तभी एक एक्टिवा पर आते दो युवक दिखे जो पुलिस को देखकर वापस बाइक मोड़कर भागने लगे । जिनका पुलिस ने पीछा किया तो एक बदमाश मौके से भाग निकला लेकिन एक को पुलिस ने दबोच लिया । पकड़े गए बदमाश की पहचान मुरार निवासी सूरज राजपूत पुत्र ओमकार राजपूत के रूप में हुई है । वहीं दूसरा लुटेरा अभिषेक मौर्य अभी फरार है । पूछताछ करने पर पकड़े गए लुटेरे ने बताया कि उसने और उसके साथी ने पहली बार महिला से पर्स लूटा था जिसमें वह कामयाब हुए तो उनके दिल से डर निकल गया था इसलिए दूसरी लूट की वारदात को अंजाम दिया।