जी हां पर्यावर प्रकृति की वह गोद है जहा सिर्फ बच्चे ही नहीं बल्कि प्राणी मात्र पलते हैं,बढ़ते हैं, स्वास्थ लाभ करते हैं , परंतु यदि यही पर्यावरण दूषित हो,असुरक्षित हो तो प्राणी पर तरह तरह के संकट मंडराने लगते हैं । इन्ही बातों के महत्व को देखते हुए पर्यावरण मित्र , पर्यावरण को शुद्ध करने, हरा भरा करने ,और स्वास्थ बर्धक बने के लिए संघर्षरत है आज इसी संदर्भ में कवियत्री सुधा मिश्रा जा पहुंची बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी के उप कुलपति से मिलने और इस क्षेत्र में योगदान देने के लिए आग्रह किया। उप कुलपति ने भी सुधा मिश्रा जी का पूरा साथ देने ,साथ मिलकर पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने की बात कही आज इसी मौके पर bbmku के प्रांगण में भी उप कुलपति के द्वारा 5 वृक्ष लगाए गए प्रस्तुत है सहयोगी अनुराग के साथ पंकज की रिपोर्ट धनबाद के बीबीएमकेयू से ।
Posted inJharkhand