नई पेंशन व्यवस्था को हटाकर पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने की मांग को लेकर आज दिनांक 8 जनवरी 2024 सोमवार को समय 10:00 बजे से 16:00 बजे तक धनबाद मंडल के पांच शाखा धनबाद शाखा-1, धनबाद शाखा-2, धनबाद लाइन शाखा, पाथरडहरी शाखा, और कतरास शाखा ने एक साथ धनबाद मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर में सुविधा केंद्र के सामने भूख हड़ताल किया I जिसमें सैकड़ो की संख्या में रेल कर्मचारी शामिल रहे I पुरानी पेंशन सिस्टम बहाली के लिए गठित जेएफआरओपीएस के कन्वेनर एवं एआईआरएफ के महासचिव कामरेड शिवगोपाल मिश्रा के दिशा निर्देश तथा ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष कामरेड डी के पांडेय और महामंत्री कामरेड एस एन पी श्रीवास्तव के दिशा निर्देश पर आज धनबाद में भूख हड़ताल किया गया I केंद्रीय संगठन मंत्री नेताजी सुभाष ने बताया कि नई पेंशन सिस्टम को हटा करके पुरानी पेंशन सिस्टम को लागू करवाने के लिए आज के दिन ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के धनबाद मंडल के सभी 14 शाखाएं पूरे मंडल में अलग-अलग जगह पर भूख हड़ताल कर रहे हैं I केंद्रीय संगठन मंत्री सोमेन दत्ता ने बताया की पुराने पेंशन बहाली की मांग को लेकर 32 श्रमिक संगठनों ने संयुक्त फोरम का गठन किया है I इस फोरम में सभी केंद्रीय, राज्य सरकार, शिक्षक संघ, अराजपत्रित, रक्षा मंत्रालय के अधीन सिविल कर्मचारी के श्रमिक संगठन पूरे भारतवर्ष में एक साथ अपने-अपने जगह पर भूख हड़ताल कर रहे हैं I अपर महामंत्री केंद्रीय सह स्थाई वार्ता तंत्र प्रभारी/धनबाद मंडल मोहम्मद जियाउद्दीन ने कहा कि यूनियन के आंदोलन का ही असर है कि देश भर में जहां भी गैर भाजपा शासित राज्य सरकार है वहां की सरकारों ने कर्मचारियों के हित में फैसला लेते हुए कर्मचारियों के सेवानिवृत्ति के उपरांत सम्मान पूर्वक जीवन के लिए पुराने पेंशन व्यवस्था अपने यहां लागू करना शुरू कर दिया है I इसी क्रम में महाराष्ट्र में वर्तमान राज्य सरकार जो कि बीजेपी के गठबंधन की सरकार है ने भी अपने यहां राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली की घोषणा कर दिया है I केंद्र की भाजपा सरकार कि यह दोहरी नीति अब कोई भी कर्मचारी बर्दाश्त नहीं करेगा की एक जगह पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू होगी और केंद्र में नई पेंशन व्यवस्था I इसलिए अब केंद्र सरकार को चाहिए कि वह जल्द से जल्द पूरे देश में पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करें I सहायक मंत्री केंद्रीय ओम प्रकाश ने कहा कि एआईआरएफ के दबाव का ही असर है कि केंद्र सरकार ने भी नई पेंशन व्यवस्था को कर्मचारियों के हित के लिए बेहतर बनाने के लिए एक समिति बनाई है, लेकिन एआईआरएफ के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा ने केंद्र सरकार को स्पष्ट कर दिया है कि पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली के अलावा और कुछ भी अलग स्वीकार नहीं है I आज के भूख हड़ताल में नई पेंशन व्यवस्था को हटाने एवं पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली करने को लेकर बहुत बड़ी संख्या में युवा रेल कर्मचारियों ने हिस्सा लिया I
Posted inJharkhand