राम मंदिर आंदोलन की खातिर चंपत राय ने 43 साल पहले घर-परिवार ही नहीं बल्कि सरकारी नौकरी भी छोड़ दी थी। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का महासचिव होने के नाते राम मंदिर निर्माण में चंपत राय अहम भूमिका निभा रहे हैं। ऐसे में नगीना और पूरे जनपद के लोगों में हर्ष की लहर है। नगीना के लोग 22 जनवरी के कार्यक्रम को टीवी पर लाइव देखने के लिए बहुत उत्सुक हैं। सुप्रीम कोर्ट से राम लला (श्री रामजन्म भूमि) के पक्ष में निर्णय आने के बाद से ही चंपत राय अयोध्या में प्रवास कर रहे हैं और भव्यतम मंदिर के नक्शे को अंतिम रूप देने, श्री राम मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की तिथि निर्धारण कराने से लेकर हजारों अतिविशिष्ट अतिथियों को 22 जनवरी के लिए आमंत्रित करने तक के काम में लगे हुए हैं। श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन से लेकर सर्वोच्च न्यायालय तक श्रीरामलला के मुकदमे की विजय तक और फिर राम मंदिर निर्माण का नया अध्याय लिखने वाले चंपत राय बंसल श्री राम मंदिर निर्माण में एक महत्वपूर्ण भूमिका में है।
Posted inNational uttarpradesh