पंजाब के पांच किसान संगठनों ने शनिवार को एलान किया कि 18 जनवरी को चंडीगढ़ में लगाया जाने वाला पक्का धरना उनके दिल्ली के धरने की तर्ज पर ही होगा। पांच किसान संगठन- भाकियू (राजेवाल), ऑल इंडिया किसान फेडरेशन, किसान संघर्ष कमेटी पंजाब, भाकियू (मानसा) और आजाद किसान संघर्ष कमेटी (पंजाब) की जनरल बॉडी की बैठक शनिवार को किसान भवन में हुई। बैठक में पंजाब के पानी के संकट, पर्यावरण प्रदूषण और प्रदेश के संघीय ढांचे पर मंडराते खतरे के मुद्दों के अलावा 18 जनवरी को चंडीगढ़ में लगाए जाने वाले मोर्चे की रणनीति पर चर्चा की गई। बैठक के बाद आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में मोर्चे के नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने घोषणा की कि चंडीगढ़ में लगाया जाने वाला यह मोर्चा दिल्ली मोर्चे की तर्ज पर होगा। किसान नेता राजेवाल के अलावा कंवलजीत सिंह पन्नु, प्रेम सिंह भंगु, दलबीर सिंह बेदादपुर और बेअंत सिंह ने कहा कि हजारों की संख्या में किसान 18 जनवरी को ट्रैक्टर ट्रालियां लेकर मोहाली-चंडीगढ़ बॉर्डर पर पहुंचेंगे और चंडीगढ़ के लिए कूच करेंगे। उन्होंने कहा कि मोर्चा पूरी तरह शांतिपूर्ण होगा।
Posted inNational