जनवरी महीने में जहां हेमकुंड साहिब में कई फीट तक बर्फ जमी रहती थी, लेकिन इस साल हेमकुंड साहिब के साथ ही आसपास की सभी चोटियां बर्फविहीन बनी हुई हैं। वहीं कड़ाके की ठंड के चलते पवित्र सरोवर पूरी तरह से जम चुका है। हेमकुंड साहिब के कपाट बंद होने के बाद गुरुद्वारे के सेवादार निरीक्षण करने के लिए हेमकुंड साहिब पहुंचे। शनिवार को दल निरीक्षण के बाद गोविंदघाट लौट आया है। हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा के वरिष्ठ प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया कि जनवरी महीने में इस समय हेमकुंड साहिब में करीब आधा फीट ही बर्फ है जबकि इस समय पूरा हेमकुंड साहिब बर्फ से ढका रहता था। आसपास की चोटियों में भी दूर-दूर तक बर्फ नजर नहीं आ रही है। ठंड अधिक होने से सरोवर पूरा जमा चुका है।
Posted inNational Uttarakhand