बाड़ी
रितिक जैन की रिपोर्ट
भोपाल जबलपुर रोड 1 साल में ही हुआ छतिग्रस्त
चालकों को हो रही भारी परेशानी
भोपाल से जबलपुर की ओर जाने वाला नेशनल हाईवे एनएच 45 पे हाल ही में मंडीदीप के पास पुल क्षतिग्रस्त हो गया…लेकिन किसी की जनहानि नहीं हुई.. सवाल ये है की अगर जन हानि होती तो उसका जिम्मेदार कौन होता…सरकार या ठेकेदार… वही वारना बांध के डैम के गेट खोलने से पानी का जलस्तर बढ़ने से बरेली पुल की साइड धस गई। वही समनापुर के पास रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिससे वाहन चालकों को अपनी जान जोखिम में डालकर वाहन चलाना पढ़ रहा है। बताते चले की भोपाल से जबलपुर को जाने वाले रोड में जगह-जगह दरारें पड़ गई है जिससे कि मोटरसाइकिल चालकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। इतना ही नहीं रोड का इस तरीके से निर्माण हुआ है कि फोर व्हीलर वाहन चालक को बाड़ी से भोपाल यानी 100 किलोमीटर का सफर तय करने में 3 घंटे का टाइम लगता है…पूर्व में हमारे चैनल द्वारा प्रमुखता से खबर चलाने के बाद नागिन मोड़ पर खेसरा पहाड़ जिसके चलते एक तरफ की लाइन बंद की गई। वही बड़ा सवाल ये है की केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के मनसा पर ठेकेदार पानी क्यों फेर रहे है….