दमोह
दिनेश शुक्ला की रिपोर्ट
93 नर्सिंग होम कॉलेज की मान्यता हुई रद्द
पत्रकार वार्ता का हुआ आयोजन
जबलपुर हाई कोर्ट ने एक जनहित याचिका पर निर्णय देते हुए 93 नर्सिंग होम कॉलेज की मान्यता रद्द की… जिसमें दमोह जिले में संचालित होने वाला ओजस्विनी नर्सिंग कॉलेज भी सम्मिलित है जो अब वर्तमान में एकलव्य नर्सिंग कॉलेज के नाम से संचालित है…वही कॉलेज के संचालक पूर्व वित्त मंत्री की पत्नी डॉ सुधा मलैया ने एक पत्रकार वार्ता का आयोजन कर अपना पक्ष रखा और कहा की इससे किसी अभिभावक या छात्र को भ्रमित होने की कोई जरूरत नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा की हमारे पास नर्सिंग कॉलेज संचालन के सभी डॉक्यूमेंट उपलब्ध है। कॉलेज की मेल ऑडी बदल गई है। पहले यह मेल आईडी ओजस्विनी कॉलेज के नाम से सबमिट थी। अब कॉलेज का नाम एकलव्य नर्सिंग कॉलेज हो गया है और नई मेल आईडी एकलव्य कॉलेज के नाम से बन चुकी है। माननीय न्यायालय द्वारा पुरानी मेल आईडी पर पत्राचार किया गया जिस वजह से कॉलेज स्टॉप को जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई अब हम शीघ्र अपने सभी दस्तावेज माननीय न्यायालय को उपलब्ध करा देंगे।