टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा पिछले कुछ समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से बाहर हैं।पुजारा ने भारत के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला पिछले साल वर्ल्ड चैम्पियनशिप के फाइनल में खेला था।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उस फाइनल मैच में पुजारा 41 रन बना सके थे।इसके बाद पुजारा को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ड्रॉप कर दिया गया था।इस सेटबैक के बावजूद चेतेश्वर पुजारा ने हार नहीं मानी है और वह घरेलू क्रिकेट में जमकर रन बना रहे हैं। अब पुजारा ने राजकोट में झारखंड के खिलाफ खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मुकाबले में शानदार दोहरा शतक लगाया है।सौराष्ट्र के लिए खेल रहे पुजारा ने पहली पारी में नाबाद 243 रन बनाए।इस दौरान पुजारा ने 356 गेंदों का सामना किया और 30 चौके लगाए।पुजारा की इस शानदार पारी के दम पर सौराष्ट्र ने अपनी पहली पारी 578/4 रनों के स्कोर पर घोषित कर दी।झारखंड ने अपनी पहली पारी में 142 रन बनाए थे, यानी सौराष्ट्र को 436 रनों की बड़ी लीड मिली है।
Posted inNational