बोधगया
पुरुषोत्तम कुमार की रिपोर्ट
नाराज परिजनों ने दिया धरना
स्कूल प्रबंधक को सौंपा मांग-पत्र
गया में डीएबी पब्लिक सकूल कैंट एरिया में कक्षा टू ए में पढ़ने वाली 06 वर्षीय छात्रा माही आर्यन की मौत उसी स्कूल के बस से धक्का लगने से हो गई थी। वही घटना को लेकर परिजनों ने स्कूल प्रबंधक व बस के चालक के खिलाफ कार्रवाई करने का लिखित आवेदन बोधगया थाने में दिया था। बता दे की घटना के 9 दिनों बाद भी चालक के गिरफ्तारी नहीं होने व स्कूल प्रबंधक के लपारवाही पर कार्रवाई न होता देख मृतक माही के पिता सतेंद्र यादव, चाचा संभु यादव, शक्ति सहित गांव के सैकड़ो ग्रामीण स्कूल के गेट पर शांति से अपनी मांगों के लेकर धरने पर बैठ गए। स्कूल के गेट पर पिरजनों के बैठने की सूचना पर बोधगया थानाध्यक्ष रुपेश कुमार सिन्हा दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं धरने पर बैठने की सूचना पर डीटीओ विकास कुमार मौके पर पहुंचे और परिजनों को जानकारी दी गई की बस के मालिक सहित बस के चालक का नाम व पता का संज्ञान मिल गया है। जिसे स्थानिय पुलिस को दे दिया गया है। पुलिस जल्द आरोपी चालक को पकड़ लेगी। वही थानाध्यक्ष के समझाने के बाद परिजनो ने कई मांगों को लेकर स्कूल प्रबंधक के साथ बैठक कर एक मांग-पत्र स्कूल प्रबंधक को सौंपा है। जिसके बाद स्कूल प्रबंधक ने अपने वरीय अधिकारियों से चर्चा कर इसकी जानकारी जल्द परिजनों को देने की बात कहीं।