अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज पश्चिम बर्दवान आसनसोल की ओर से जामुड़िया क्षेत्र के श्रीपुर मोड़ स्थित गुंजन पार्क में रविवार को एक वनभोज का आयोजन किया गया। इस मौके पर समाज मुख्य संरक्षक एवं जामुड़िया विधानसभा के विधायक हरेराम सिंह तथा ईसीएल सातग्राम श्रीपुर एरिया के महाप्रबंधक उपेंद्र सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे। इनके अलावा संरक्षक-राधा गोविंद सिंह, नवीनचंद्र सिंह, तारकेश्वर सिंह, महेश सिंह, गिरीश सिंह, सुरेंद्र सिंह, रंजीत सिंह,महातम सिंह,वीर बहादुर सिंह, अध्यक्ष-योगेश सिंह,कार्यकारी अध्यक्ष-गोपाल सिंह,उपाध्यक्ष-विजय कुमार सिंह, विजय सिंह, संजय सिंह, बिनोद उर्फ मुन्ना सिंह, अभय सिंह, महासचिव-प्रेम उर्फ गुड्डू सिंह,संयुक्त महासचिव-राजेश सिंह,सचिव संजय सिंह, जितेंद्र सिंह, राजू सिंह, शैलेंद्र सिंह, सत्यजीत उर्फ चंकी सिंह,सांगठनिक सचिव-अनिल सिंह, प्रितम सिंह, मनोज सिंह, सन्नी सिंह, जितेंद्र सिंह,धनजय सिंह, कोषाध्यक्ष-सुनिल सिंह,संयुक्त कोषाध्यक्ष-अजय सिंह सहित पूरे पश्चिम बर्दवान जिला तथा आसपास इलाके के क्षत्रिय समाज के और भी कई गणमान्य लोग मौजूद थे। इस दौरान कार्यक्रम मे उपस्थित सभी अतिथियों ने महाराणा प्रताप की तस्वीर पर माल्यार्पण किया. इसके उपरांत विशिष्ट अतिथियों को फूलों का गुलदस्ता एवं अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर विधायक हरेराम सिंह ने कहा कि राजपूत समाज की तरफ से हर साल की तरह इस साल भी इस वनभोज का आयोजन किया गया है जिसमे राजपूत समाज के लोग सपरिवार सम्मिलित हो रहे हैं । उन्होंने सम्माज के लोगों से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दिखाए रास्ते पर एकजुट होकर चलने की अपील की और आश्वाशन दिया की पश्चिम बंगाल सरकार इस समाज के हर सुख दुख में इनके साथ खड़ी रहेगी। वहीं विधायक ने कहा कि अपने वादे के अनुसार वह बहुत जल्द महाराणा प्रताप की एक मूर्ति आसनसोल में लगवाएंगे। साथ ही उन्होंने राजपूत समाज से दहेज की कुप्रथा को दूर करने के लिए प्रयास करने की भी बात कही।
Posted inWEST BENGAL