झाझा प्रखंड क्षेत्र उत्क्रमित मध्य विद्यालय करहरा के प्रधानाध्यापक कुमार शिवेश लगातार स्कूल में अनुपस्थित रहते हैं, साल में दो बार स्कूल जाते हैं, कोई पदाधिकारी जांच में स्कूल जाते हैं उससे पहले स्कूल पहुंच जाते हैं कुल मिलाकर पदाधिकारी बिचोलिए की मिलीभ गत से बचते आ रहे थे, ऐसा ग्रामिणों ने कहा, वहां और शिक्षक जाते हैं परंतु एक प्रधानाध्यापक का यह शिक्षा के प्रति बच्चों के शिक्षा पढन पाठन में लापरवाही यह गैर जिमेदारा ना है, वहां के ग्रामिण काफी आक्रोशित होकर स्कूल में ताला जड़ दिया, शिक्षा अध्यक्ष सह जिला पार्षद सदस्य धर्मदेव यादव एवं स्थानिय मुखिया के बातो को नही माना ग्रामिण अब ऐसे में बच्चों के शिक्षा शिक्षण कार्य में होने वाले बाधा पर क्या एक्शन लेगें एवं स्कूल प्रधानाध्यापक पर क्या कार्यवाही होगी देखनी बाली बात होगी,
Posted inBihar