एक पुरानी कहावत है कि कर भला तो हो भला । इसी कहावत को चरितार्थ कर दिखाया है नेशनल लीडिंग इंस्टीट्यूट गोल ने। विगत 14 वर्षो गोल संस्थान,ने टैलेंट सर्च एग्जाम ऑफलाइन और ऑनलाइन पांच राज्य झारखंड, बिहार ,उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ वेस्ट बंगाल , और उड़ीसा में आयोजित कर न सिर्फ अपना कद बढ़ाया है बल्कि देश के प्रतिभावान छात्रों को देश के मुख्य पटल पर लाते हुए एक ऐसा माहौल बनाया है कि विद्यार्थी बिना प्रेरित हुए नही रह सकते साथ ही विज्ञान के क्षेत्र में देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी भी पूरी की है । इस वर्ष भी ऐसी परीक्षा आयोजित की गई जिसमे 40, हज्जार छात्रों ने भाग लिया जिसमे 8430 छात्रों को जो विभिन्न वर्गो, क्षेत्रों और विषयो(विज्ञान) में उत्कृष्ट थें का चयन कर धनबाद के न्यू टाउन हाल में पुरस्कृत किया गया साथ ही यदि वे इच्छुक रहें तो गोल संस्थान उन्हे 100% तक छत्रवृति भी देकर उनके भविष्य के लक्ष्य को प्राप्त करवाने के लिए तैयार है प्रस्तुत है सहयोगी अनुराग के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद के न्यू टाउन हाल से
Posted inJharkhand