राजधानी में प्रदूषण बेहद खराब श्रेणी में बरकरार है। शुक्रवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 333 दर्ज किया गया, यह बेहद खराब श्रेणी है। बृहस्पतिवार के मुकाबले 44 सूचकांक की कमी आई। सुबह से ही धुंध के साथ कोहरा देखने को मिला। पूरे दिन धूप नहीं खिली। 28 इलाकों में हवा बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई। इसके अलावा सात इलाकों में एक्यूआई 200 के पार रहा। सोमवार तक यही स्थिति बनी रहेगी। भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के मुताबिक, शुक्रवार को औसतन आठ किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से हवा विभिन्न दिशाओं की ओर से चली। वहीं, शनिवार को हवा उत्तर-पश्चिम से दक्षिण-पूर्व दिशा की ओर चलेगी। इस दौरान हवा की गति चार किलोमीटर प्रतिघंटा रहने का अनुमान है।
Posted inNational