नोनिया समाज द्वारा निकली गई भागीरथ रथ यात्रा का आसनसोल के जामुड़िया स्थित निघा एरोड्रम मैदान में एक सभा के माध्यम से भव्य स्वागत हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भागीरय जन कल्याण यात्रा के संयोजक हरिश्चंद्र चौहान उपस्थित रहे, वही मंच में अधिति के रूप में आसनसोल नगर निगम के उपमेयर अभिजित घटक, आयोजक पश्चिम बर्दवान जिला परिषद के उपाध्यक्ष बिसुनदेव नोनिया सहित बड़ी संख्या में नोनिया समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभा के दौरान भागीरय जन कल्याण यात्रा के संयोजक हरिशचंद चौहान ने कहा कि हम नोनिया के जितने भी उपजति है, सभी को एक मंच में आना होगा और अपना अधिकार सरकार से छीन के लेना होगा, सरकार हर जाति का आयोग बना रही है परंतु हम नमक बनाने से जुडे नोनिया जाति को विभिन्न जातियों में उपजातियां में भाग कर हम लोगों को अपना अधिकार देने से वंचित कर रही है.उन्होंने कहा कि भागीरथ जन कल्याण यात्रा दिल्ली भागीरथ भवन से सितंबर माह में 2023 में शुरू की गई थी। इसमें यह संकल्प लिया गया था कि यह यात्रा पूरे भारत के हर राज्य का भ्रमण करते हुए 29 फरवरी 2024 को दिल्ली के रामलीला मैदान में पहुंचेगी और केंद्र सरकर को एक नोनिया के समस्त उपजाति को लेकर एक नोनिया जाति का आयोग का माग करेंगी। जिसमें हम सभी उपजातियां को मिलाकर एक नोनिया आयोग बनाया जाए, सभी जातिगों का आगोग बनाया गया है. हाल में ही कुछ अन्य जातियों का भी आयोग बनाया गया, परंतु कहीं राज्य तो कहीं केंद्र सरकार किसी न किसी बहाने या छलावा देकर हम नोनिया को उनके अधिकार से वंचित कर रही है. हमसभी को मिलकर 29 तारीख को रामलीला मैदान में एक बड़ा आंदोलन करना है। वही पश्चिम बर्दवान जिला परिषद के उपाध्यक्ष विष्णुदेव नोनिया ने कहा कि हमारे पश्चिम बंगाल में नोनिया समाज के तीन से चार संगठन चलते हैं। हम सभी को राजनीति भूलकर एक मंच में आकर दिल्ली चलना है और केंद्र सरकार से नोनिया आयोग बनाने की मांग करना है। मौके पर दिनेश महतो,अमित चौहान, अमरदीप सिंह चौहान, सत्यनारायण प्रसाद, अमर प्रसाद, गांधी नोनिया, विनोद चौहान, राजीव नोनिया, दयाचंद नोनिया, बजरंगी नोनिया, जितेंद्र नोनिया, कमलजीत नोनिया, जेकी चौहान, प्रह्लाद नोनिया, रंजीत केवट सहित समाज के काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
Posted inWEST BENGAL