चीनी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने भारत की तारीफ की है. ग्लोबल टाइम्स में फुडन यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर साउथ एशियन के डायरेक्टर झांग जियाडोंग (Zhang Jiadong) ने लिखा है कि भारत ने आर्थिक विकास और सोशल गवर्नेंस में शानदार परिणाम हासिल किए हैं. उन्होंने कहा, “मैंने हाल ही में दो बार भारत का दौरा किया था. इस दौरान मैंने पाया कि भारत की घरेलू और विदेशी स्थिति काफी बदल गई है. भारत ने इकोनोमिक डेवलपमेंट और सोशल गवर्नेंस में बढ़िया रिजल्ट हासिल किए हैं. भारत की पावर स्ट्रेटेजी सपने से हकीकत की ओर बढ़ गई है. हालांकि, इसके कुछ संभावित जोखिम और संकट भी सामने आए हैं।