बदायू जिला पूर्ति अधिकारी रमन मिश्र के द्वारा आज कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस कान्फ्रेन्स का आयोजन किया गया जिसमें बताया गया कि खाद्यायुक्त लखनऊ के निर्देशानुसार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अन्तर्गत आच्छादित अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी राशनकार्डो को माह जुलाई, 2022 के सापेक्ष आवंटित खाद्यान्न तथा माह जून 2022 के सापेक्ष आयोडाइज्ड नमक, रिफाइण्ड सोयाबीन ऑयल तथा साबुत चना माह अगस्त, 2022 में दिनांक 25-08-2022 से 31-08-2022 के मध्य वितरण किया जायेगा। और इस अवधि में अन्त्योदय कार्डधारकों को 35 किग्रा0 खाद्यान्न का निर्धारित दर गेहॅू 02/- रू0 प्रति किलोग्राम तथा चावल 03/- रू0 प्रति किलोग्राम वितरण कराया जायेगा ।इसी प्रकार पात्र गृहस्थी राशनकार्डों से सम्बद्ध यूनिटों पर 05 किलोग्राम खाद्यान्न प्रति यूनिट का निर्धारित दर गेहॅू 02/- रू0 प्रति किलोग्राम तथा चावल 03/- रू0 प्रति किलोग्राम के हिसाब से वितरण किया जायेगा। इसके अतिरिक्त यह भी अवगत कराया गया कि अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी कार्डधारकां को माह जून 2022 के सापेक्ष माह अगस्त 2022 में दिनांक 25-08-2022 से दिनांक 31-08-2022 के मध्य ही प्रति कार्ड आयोडाइज्ड नमक (01 किलोग्राम प्रति कार्ड), रिफाइण्ड सोयाबीन आयॅल (01 लीटर प्रति कार्ड) तथा साबुत चना (01 किलोग्राम प्रति कार्ड) का भी निःशुल्क वितरण किया जायेगा।
Posted inuttarpradesh