पाकिस्तान अपनी वायुसेना में चीन की पांचवीं पीढ़ी का स्टेल्थ फाइटर जेट शामिल करने जा रहा है. इस फाइटर जेट के कई नाम है. जैसे- J-31, FC-31, शेनयांग एफसी-31 स्टेल्थ फाइटर जेट, फॉल्कन हॉक या स्नोवी आउल. हम इसे J-31 नाम से पुकारते हैं. यह खुलासा किया है पाकिस्तानी वायुसेना प्रमुख एयरचीफ मार्शल जहीर अहमद बाबर सिद्धु ने. एयरचीफ मार्शल जहीर अहमद नए हथियारों की एक सेरेमनी में बोल रहे थे. अब हम पहले आपको इस नए फाइटर जेट के बारे में बताते हैं… चीन में बनने वाला J-31 एक स्टेल्थ मल्टीरोल फाइटर जेट है. इसे शेनयांग एयरक्राफ्ट कॉर्पोरेशन बनाता है. इसका सबसे पहला मॉडल 2012 में दिखाया गया था. चीन का दावा है कि जो देश अपने लिए अमेरिका में बने F-35 स्टेल्थ फाइटर जेट को नहीं खरीद सकते. वो चीन से ये फाइटर जेट खरीद सकते हैं.
Posted inNational