कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कछला में स्तिथ जी. बी. पन्त महाविद्यालय के प्राचार्य फैजान अहमद ने बताया कि कोरोना काल में महाविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों के गृहविज्ञान के शिक्षण हेतू ऑनलाइन व्हाट्सएप ग्रुप बनाया था जिसकी ग्रुप एडमिन महाविद्यालय की अध्यापिका कुमारी डॉली शर्मा है… जिसमें महाविद्यालय की अन्य शिक्षक व शिक्षकाएं व गृहविज्ञान की छात्राएं भी ऐड थीं.. वही दिनाँक 23-08-2022 को ग्रुप में किसी अनजान मोबाईल नम्बर से गृह विज्ञान के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन शिक्षण हेतू बनाये गए व्हाट्सएप ग्रुप में अश्लीलता भरे पोस्ट भेजे जाने लगे। जिसके कारण विद्यार्थियों के अभिभावकों, महाविद्यालय परिसर के अध्यापिकाओं /अध्यापकों व गणमान्य में रोष उतपन्न हो गया है जिसकी जानकारी तत्काल महाविद्यालय के प्राचार्य फैजान अहमद को दी गई। वही प्राचार्य ने ग्रुप एडमिन से उक्त नम्बर की जानकारी के बारे में पूछा तो अध्यापिका ने वह नम्बर महाविद्यालय की एक छात्रा के परिजनों का होना बताया जब उक्त छात्रा के परिजन से इस सम्बंध में वार्तालाप की तो छात्रा के परिजनों ने बताया कि यह नम्बर उनका नहीं है इससे मिलता जुलता एक नम्बर उनके पास पूर्व में था जिसे वह काफी समय पूर्व बन्द कर चुके हैं अब वह दूसरा नम्बर उपयोग कर रहे हैं प्राचार्य ने जब उक्त नम्बर पर फोन किया तो उक्त नम्बर की इनकमिंग बन्द बताई गयी । महाविद्यालय के प्राचार्य ने आज कोतवाली उझानी में अपने महाविद्यालय के अध्यापक श्री मयंक वाजपेयी व डॉ गौतम सिंह के साथ उझानी आकर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के नाम उक्त नम्बर के खिलाफ शिकायती पत्र साइबर सेल प्रभारी राज कुमार को सौपते हुए उक्त नम्बर को उपयोग करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कानूनी नी कार्यवाही करने की माँग की है ! कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि उपरोक्त प्रकरण में जाँच की जा रही है जाँच उपरांत कार्यवाही की जायेगी !
Posted inuttarpradesh