छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 22 जनवरी को अयोध्या में आयोजित होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर राज्य में ड्राई-डे घोषित किया है । अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर भगवान श्रीराम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में खुशी का माहौल है। जानकारी के मुताबिक, रामलाल के भोग के लिए उनके ननिहाल छत्तीसगढ़ से किसान संघ की ओर से सब्जियों की खेप अयोध्या रवाना की जाएगी. इससे पहले राईस मिलर्स के सहयोग से रामलाल के भोग के लिए छत्तीसगढ़ से 300 मीट्रिक टन सुगंधित चावल अयोध्या भेजा गया है ।
Posted inchattisgarh National
छत्तीसगढ़ – 22 जनवरी को छत्तीसगढ़ में ड्राई डे रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की वजह से फैसला ।
