हिट एंड रन के नए कानून के विरोध में बुधवार को विभिन्न ट्रक, बस व ऑटो यूनियन ने जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया। इनकी मुख्य मांग है कि इस कानून को तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाए। प्रदर्शन में ऑल दिल्ली ऑटो टैक्सी संगठन, दिल्ली टैक्सी एंड टूरिस्ट ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन, राजधानी टूरिस्ट ड्राइवर यूनियन समेत अन्य संगठनों ने इसका जमकर विरोध किया। इस दौरान प्रदर्शनकारी हाथों में बैनर लिए देश भर के विभिन्न राज्यों से आकर यहां एकत्रित हुए। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाते हुए बताया कि यह कानून चालकों के हित में नहीं है। इस कानून के तहत शोषण किया जाएगा। दिल्ली ऑटो टैक्सी संघ के अध्यक्ष ने कहा कि ज्यादातर हादसों में वाहन चालक की कोई गलती नहीं होती। नए कानून में कोई अपील-दलील नहीं सुनी जाएगी। सीधे कार्रवाई होगी। इसलिए यह कानून देशहित में नहीं है। इसे वापस लिया जाए। कानून वापसी को लेकर ही सभी व्यावसायिक वाहनों के ड्राइवर हड़ताल पर ही रहेंगे।