लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच ‘इंडिया’ गठबंधन (INDIA Alliance) में अब सीटों को लेकर मंथन शुरू हो गया है. इस बीच बसपा को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं कि वो चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन में शामिल होगी या नहीं. बसपा के भीतर भी इसी तरह की बैचेनी देखने को मिल रही है. बसपा (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) क्या फैसला लेंगी, माना जा रहा है कि मायावती 15 जनवरी को अपने जन्मदिन पर कोई बड़ा एलान भी कर सकती है.
दिल्ली – INDIA गठबंधन में शामिल हो सकती है BSP! क्या मायावती अपने जन्मदिन पर कर सकती हैं बड़ा एलान
