अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान इंटेलिजेंस ब्यूरो, रिसर्च एंड एनालिसिस विंग के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए खुफिया निगरानी करने की तैयारी है। समारोह और उसके बाद भविष्य में श्रीराम मंदिर की फुलप्रूफ सुरक्षा के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए चप्पे-चप्पे पर निगाह रखने और पुलिस के डाटाबेस में मौजूद अपराधियों की निगरानी का खाका तैयार किया जा रहा है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान इसे पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू करने की तैयारी है। सूत्रों के मुताबिक, इसके लिए कई कंपनियों ने प्रदेश पुलिस से संपर्क साधा है। इस तकनीक के जरिए अयोध्या में आने वाले बाहरी लोगों की गतिविधियां संदिग्ध पाए जाने पर उनको आसानी से दबोचा जा सकेगा। वहीं, इससे पहले अयोध्या की सुरक्षा के लिए आधुनिक सुरक्षा उपकरणों की खरीद के लिए 90 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं।
Posted inNational uttarpradesh
अयोध्या – आईबी रॉ के साथ एआई के जरिए अयोध्या पर रहेगी नजर खुफिया निगरानी का खाका हो रहा तैयार ।
