बाराबंकी
अश्वनी त्रिपाठी की रिपोर्ट
हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव
भारी मात्रा में पुलिस बल रहा तैनात
भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मरकामऊ में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया । ग्रामीणों द्वारा परम्परागत तरीके से भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरुप को डोली में बैठाकर गांव में घर घर घुमाया गया। वही ग्रामीणों ने अपने दरवाजे पर भगवान श्रीकृष्ण के बाल रुप की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया । डोल के साथ सैकड़ों ग्रामीण डीजे की धुन पर नाचते गाते हुए जय कन्हैयालाल का उदघोष कर रहे थे । बताते चलें की गांव के प्राचीन मंदिर राम-जानकी मंदिर एवं मौर्य शिवाला पर प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी धूम धाम से श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। वही इस आयोजन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की द्रष्टि से कोतवाली प्रभारी अमित मिश्रा की अगुवाई में भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहा । इस अवसर पर देवनारायण तिवारी संतोष मौर्य कमलेश मौर्य आकाश योगेंद्र प्रमोद मौर्य रविशंकर गुप्ता कमलेश मौर्य दीपक मौर्य रमेश हरिनाम मौर्य शिव भगवान सोनी सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।