केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के पेट्रोल पंप में वाहनों की लंबी लाइन लगी हुई है और लोग पेट्रोल-डीजल के लिए परेशान हो रहे हैं. ईंधन-टैंकरों के ड्राइवरों की चल रही हड़ताल से चंडीगढ़ भी अछूता नहीं है. लिहाजा, पेट्रोल और डीजल की आपूर्ति काफी कम हो गई है. इसे देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट चंडीगढ़ ने आदेश जारी कर चंडीगढ़ में ईंधन स्टेशनों पर पेट्रोल-डीजल की बिक्री पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया है | तत्काल प्रभाव से दोपहिया वाहन चालकों को अधिकतम 2 लीटर यानी अधिकतम 200 रुपये का और चार पहिया वाहनों को अधिकतम 5 लीटर पेट्रोल-डीजल यानी अधिकतम मूल्य 500 रुपये का ईंधन दिए जाने का आदेश जारी किया है. डीएम ने ईंधन आपूर्ति में आ रही अस्थायी व्यवधान की इस अवधि के दौरान सभी को पेट्रोल-डीजल मिल सके, इसके लिए यह कदम उठाया है |
Posted inNational