नए साल का पहला दिन संगम तट पर मौज मस्ती में बीता। मंदिरों और पार्कों में बेकाबू भीड़ रही। चंद्रशेखर आजाद पार्क समेत हाथी पार्क, मिंटो पार्क सहित सिविल लाइंस हनुमत निकेतन, मनकामेश्वर मंदिर, सिद्धपीठ ललिता देवी, कल्याणी देवी, अलोप शंकरी मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ दिखी। संगम तट पर स्थित श्री बड़े हनुमानजी मंदिर पर भीड़ बेकाबू रही। यहां भोर से ही भक्तों की लंबी कतार लग गई थी। हनुमानजी के के साथ श्रद्धालुओं श्रीराम जानकी मंदिर, राम दरबार का दर्शन किया। गंगा किनारे राम घाट पर भगवान श्रीराम के दरबार में हाजिरी लगाई। लोगों ने संगम तट पर ऊंट की सवारी के साथ नौका विहार का आनंद लिया। इसके पहले नए साल की खुशियां और एक नई उम्मीदों के साथ लोगों ने रविवार की आधी रात घरों से लेकर होटल-क्लबों तक जी भर कर मस्ती की। रंग- बिरंगे झालरों से सजे होटलों में थर्टी फर्स्ट नाइट पार्टियां देखने लायक थीं। जश्न में बच्चों से लेकर बड़े तक एक साथ झूमते थिरकते रहे।
Posted inNational uttarpradesh