ट्रक चालकों की हड़ताल की वजह से पंजाब में पेट्रोल पंपों पर अफरा-तफरी मची है। इस बीच फरीदकोट जिले में भी एक शख्स तेल लेने पेट्रोल पंप पहुंचा। इस दौरान उसकी पंप मालिक से बहस हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि पेट्रोल पंप मालिक ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से फायरिंग कर दी। गोली लगने से अमरेंद्र सिंह नाम का युवक घायल हुआ है। उसके पैर में गोली लगी है। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना मंगलवार शाम औलख गांव स्थित फरीद किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप की है। पुलिस ने जानकारी दी कि मोटरसाइकिल में तेल भरवाने तीन युवक आए थे। इनमें से एक के पैर में गोली लगी है। सूचना के बाद कोटकपूरा के डीएसपी शमशेर सिंह शेरगिल और थाना सदर कोटकपूरा के एसएचओ चमकौर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस की टीम मामले की जांच में जुटी है।
Posted inNational