लखनऊ कस्टम ने आज एक कॉफी मशीन में छुपाया गया 3.497 किलोग्राम सोना बरामद किया. मशीन के अंदर दो बेलनाकार सोने की छड़ें मिली हैं. इस तरह के अजीबोगरीब तरीके अकसर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. लेकिन कॉफी मशीन में सोना छिपाने वाला ये तरीका देख लोगों की आंखें फट गई.
Posted inNational uttarpradesh
लखनऊ – वायरल हुआ तस्करी का अजीबोगरीब तरीका, कॉफी मशीन से निकला 3 किलो से ज्यादा सोना।
