रानीगंज – तृणमूल कांग्रेस पार्षद पर खिलाफ ईसीएल ने की शिकायत, ईसीएल की जमीन पर अवैध रूप से भराई…

रानीगंज – तृणमूल कांग्रेस पार्षद पर खिलाफ ईसीएल ने की शिकायत, ईसीएल की जमीन पर अवैध रूप से भराई…

आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 88 की तृणमूल कांग्रेस पार्षद नेहा साव पर लगा ईसीएल की जमीन को अवैध तरीके से भराई कर कब्जा करने का आरोप,नेहा शाव पार्षद होने के साथ-साथ तृणमूल महिला कांग्रेस के रानीगंज ब्लॉक की अध्यक्ष भी हैं। जिसके खिलाफ ईसीएल के सातग्राम क्षेत्र के प्योर सियारसोल कोलियरी के मैनेजर ने रानीगंज थाना में एक शिकायत दर्ज कराई है शिकायत में कहा गया है कि नेहा साव द्वारा रानीगंज के पंजाबी मोड़ स्थित ईसीएल के इंक्लाइन नंबर 6-7 से सटे इलाके में ईसीएल की जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा करने की कोशिश की जा रही है। इस शिकायत में लिखा गया है कि उस जगह के कंपनी के सुरक्षाकर्मियों ने यह मामला उनके संज्ञान में लाया इससे पहले भी नेहा साव को ऐसा करने से मना किया गया था लेकिन उन्होंने उस पर कोई तवज्जो नहीं दिया और ईसीएल की जमीन पर अवैध तरीके से भराई का काम जारी रखा.रानीगंज थाना प्रभारी से अनुरोध किया गया है कि इस मामले को गंभीरता से लें और राष्ट्रीय संपत्ति पर अवैध अतिक्रमण को रोकने में कार्यवाई करें। इस संबंध मे नेहा साव ने कहा वह कोई अतिक्रमण नहीं कर रही हैं इस जगह पर स्थानीय लोगों द्वारा लंबे समय से गोबर फेंका जाता था जिससे यहां पर गंदगी होती थी तमाम तरह की बीमारियां होती हैं उन्होंने कहा कि वह भले 88 नंबर वार्ड की पार्षद है लेकिन वह रहती यहां यानि 33 नंबर वार्ड इलाके में है इसलिए एक जनप्रतिनिधि होने के नाते उन्होंने अपनी जिम्मेदारी समझी और यहां पर वृक्षारोपण कर इस जगह को व्यवस्थित करने का मन बनाया उन्होंने स्वीकार किया कि यह जमीन ईसीएल की है लेकिन उन्होंने इस बात से इनकार किया कि वह इस जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा करना चाहती है उल्टा उन्होंने उन लोगों पर तालाब की भराई का आरोप लगाया जिन्होंने उनके खिलाफ आरोप लगाया है उन्होंने कहा कि जो लोग आज उनके खिलाफ आवाज उठा रहे हैं वही लोग हैं जो तालाब की भराई कर घर का निर्माण कर चुके हैं और इस जमीन को भी हथियाने की फिराक में थे लेकिन उनके द्वारा यहां पर वृक्षारोपण किये जाने से उनके मंसूबे पूरे नहीं हुए इस वजह से उन पर यह आरोप लगाया जा रहा है। वहीं आसनसोल नगर निगम के मेयर परिषद सदस्य (एमएमआईसी) गुरूदास चटर्जी से बात की तो उन्होंने कहा कि उनको भी इस बात की जानकारी अभी हुई है इस मामले की जांच की जा रही है और अगर यह पाया गया कि इन शिकायतों में सच्चाई है तो उस पार्षद के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी उन्होंने कहा कि इस बारे में वह मेयर से बात करेंगे और कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस हमेशा अवैध अतिक्रमण के खिलाफ रही है और ऐसे किसी भी काम को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष बप्पा चटर्जी ने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है तृणमूल कांग्रेस का हर नेता इसी फिराक पर लगा रहता है कि किस तरह से दूसरों की जमीन को हड़पा जाए उन्होंने कहा कि दरअसल वहां पर तृणमूल कांग्रेस के बीच सिरफुटव्वल शुरू हो गया है उन्होंने कहा कि टीएमसी नेता भी वहां पर अवैध अतिक्रमण में लगे हुए हैं और उसे द्वंद्व के कारण यह शिकायत सामने आ रही है। वहीं इस बारे मे पश्चिम बर्द्धमान ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष दानिश अजीज ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस नेताओं के लिए यह कोई नई बात नहीं है वह हमेशा इसी फिराक में लगे रहते हैं कि कैसे दूसरों की संपत्ति को हड़पा जाए चाहे वह सरकारी हो गैर सरकारी हो या निजी संपत्ति हो टीएमसी के नेता हमेशा दूसरों की संपत्ति पर नजर गड़ाए रहते हैं उन्होंने पुलिस प्रशासन से अनुरोध किया कि इस पर कड़ी कार्रवाई की जाए क्योंकि कानून संविधान सबके लिए एक है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *