साल 2023 भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के लिए काफी शानदार रहा है। विराट कोहली इस साल सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी रहें। इसके अलावा विराट कोहली वनडे विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी थे। इसके बाद अब विराट कोहली साल 2023 के आखिरी दिन एथलीट ऑफ द ईयर भी बन गए हैं। जी हां प्यूबिटी स्पोर्ट ने एथलीट ऑफ द ईयर को लेकर इंस्टाग्राम पर एक सर्वे किया। जिसमें एथलीट ऑफ द ईयर को लेकर प्यूबिटी स्पोर्ट ने फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी लियोनल मेसी और विराट कोहली का नाम रखा था। कोहली को मिले 78 फीसदी वोट प्यूबिटी स्पोर्ट के सर्वे में विराट कोहली ने लियोनल मेसी को पछाड़कर एथलीट ऑफ द ईयर का खिताब अपने नाम किया। इस सर्वे में विराट कोहली को 78 फीसदी वोट मिले। जो लियोनल मेसी से काफी ज्यादा थे। इससे पहले लियोनल मेसी टाइम्स एथलीट ऑफ द ईयर जीत चुके हैं लेकिन इस बार प्यूबिटी स्पोर्ट सर्वे में विराट कोहली ने बाजी मारी है।
मुंबई – विराट कोहली का नहीं कोई तोड़ बने ‘Athlete Of The Year’ लियोनेल मेसी को भी पछाड़ा।
