प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को त्रिचरापल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नई टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे। पीएमओ के जारी बयान में बताया गया है कि नई टर्मिनल बिल्डिंग को 1100 करोड़ रुपये से भी अधिक की लागत में विकसित किया गया है। दो मंजिला नई अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल बिल्डिंग में सालाना 44 लाखसे अधिक यात्रियों को सेवा प्रदान करने की क्षमता है। वहीं पीक आवर्स में करीब 3500 यात्रियों को हवाई सेवाएं प्रदान की जा सकती हैं। नया टर्मिनल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। त्रिचरापल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा यात्रियों के अंतरराष्ट्रीय एयर ट्रैफिक के लिहाज से तमिलनाडु में चेन्नई के बाद दूसरा सबसे बड़ा हवाई अड्डा है।
Posted inNational