अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में बिहार के मधुबनी जिले से 51 किलो मखाना, पांच हजार धोती, साड़ी व गमछे भेजे जाएंगे। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) तथा बजरंग दल के सदस्य जिले के श्रद्धालुओं से इन्हें एकत्र करने में लगे हैं। इन्हें 15 जनवरी के बाद जनकपुर भेजा जाएगा। वहां से विहिप, नेपाल द्वारा अयोध्या भेजा जाएगा।
Posted inNational
मधुबनी – मधुबनी से अयोध्या जाएगा 51 किलो मखाना पांच हजार धोती सहित ये सामान विहिप-बजरंग दल के …
