सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने रविवार सुबह चार बजे आसमान में मंडरा रहे पाकिस्तानी ड्रोन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की लेकिन ड्रोन सुरक्षित पाकिस्तान लौट गया। कयास लगाया जा रहा है कि ड्रोन हेरोइन व हथियार की खेप फेंक गया है। पुलिस और बीएसएफ जवानों ने इलाके में संयुक्त सर्च अभियान चलाया। खबर लिखे जाने तक सर्च टीम के हाथ कुछ नहीं लगा है। खुफिया सूत्रों के मुताबिक रविवार सुबह पाकिस्तानी ड्रोन भारतीय सीमा में खेप फेंक कर लौट रहा था। इसी दौरान बीएसएफ की बीओपी जोगिंदर के पास गश्त कर रहे जवानों को ड्रोन की आवाज सुनाई पड़ी। जवानों ने उस पर ताबड़तोड़ करीब 50 गोलियां दागीं लेकिन ड्रोन सुरक्षित पाकिस्तान लौट गया। बीएसएफ जवान इस साल फिरोजपुर सेक्टर में लगभग 32 पाकिस्तानी ड्रोनों को गिरा चुके हैं।
Posted inNational