मणिपुर में अभी पूरी तरह से शांति स्थापित नहीं हुई है।मणिपुर के मोरेह में पुलिस और सशस्त्र उग्रवादियों के बीच बढ़ते टकराव से हालात गरमा गए हैं।उग्रवादियों ने सुरक्षाबलों पर घात लगाकर आधी रात को रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (RPG) अटैक किया।इस हमले में पुलिस के 4 कमांडो घायल हो गए। आरपीजी अटैक से पहले 30 दिसंबर को दिन में भी उग्रवादियों ने सुरक्षाबलों पर हमला किया था।इस दौरान एक पुलिसकर्मी के पैर में चोट आई थी।आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर हमला करने के लिए IED का इस्तेमाल किया है। रात करीब 11:40 बजे संदिग्ध कुकी उग्रवादियों ने सुरक्षाबलों पर आरपीजी हमला कर दिया।इसके बाद उग्रवादियों ने मोरेह में तैनात पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।बताया जा रहा है कि रातभर दोनों ओर से फायरिंग होती रही।
Posted inNational