यूथ कॉन्सेप्ट एवं ग्रीन लाइफ झरिया के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को चिल्ड्रेन पार्क में आयोजित झरिया आर्ट फेस्टिवल में वायु प्रदूषण एवं जनमानस पर दुष्प्रभाव विषय पर ड्रॉइंग कंपीटिशन का आयोजन किया गया । जिसमें झरिया, धनबाद,भौरा, जामाडोबा, डिगवाडीह, सिन्द्री, महुदा, गोविंदपुर, निरसा, कतरास, सहित अन्य क्षेत्रों से आए सीनियर एवं जूनियर 350 छात्रों में एक से बढ़कर एक चित्रों को बनाकर उपस्थित निर्णायक मंडल को आश्चर्यचकित कर दिया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सेंट्रल विजिलेंस कमीशन के अनुभाग अधिकारी मो शाहनवाज आलम थे । वहीं निर्णायक मंडल की भूमिका में कला विश्लेषक अभिषेक कश्यप , सेल के उप महाप्रबंधक मनीष भाटिया एवं डॉ शबा आलम खान उपस्थित थी । विजयी प्रतिभागियों में टॉप टेन को प्रमाण पत्र और मोमेंटो से पुरस्कृत किया गया । शेष सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया गया । प्रस्तुत है पंकज सिन्हा की रिपोर्ट झरिया के चिल्ड्रेन पार्क से
Posted inJharkhand