पिछले12 दिनों से मृतक सिंटू यादव के घर में चुल्ला नही जला, यह जरूर बात रही की सिंटू यादव की बरामदी सो कुशल रिहाई के लिए समाज सेवियों जिला पार्षद धर्मदेव यादव, प्रति निधि राकेश कुमार सिंह, सर्वदलों ने धरना दिया, कंडेल मार्च निकाला, प्रशासन की नकामी की बात करे, डिएसपी ने तकनीनी साक्ष्य सबूत के साथ 12 लाख रंगदारी मांगने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया एवं झाझा प्रशासन झाझा थाना अध्यक्ष का पिठ थपथपाया पिसी कर, आखिर झाझा प्रशासन का खुफिया एजेंसी तंत्र, बिचोलिया, सारे के सारे फेल हो गए, बरामद हुई बस लाश, प्राप्त सुत्र के हबाले से पता चला कि लाश खेरन गॉव के एक कुँआ से बरामद किया प्रशासन, एक सुत्र बता रहे हैं बैजला में लाश बरामद हुई, प्रशासन को जबकि शाम6 बजे ही घटित सूचना प्राप्त हुई, परि जनो को जानकारी लगभग9 बजे दिया गया, सदर अस्पताल के डारेक्टर सिंटू के भाई को उठाकर सदर अस्पताल ले गए, पहले सिंटू की लाश उसके परिजन को पहचान करवाना था, फिर पोस्मार्टम होती, आनन फानन में रात में ही पोस्टमार्टम कर दिया गया, मृतक के दो छोटे छोटे बच्चे मृतक सिंटू की पत्नी की जिन्दगी फिरोती नही दे पाने एवं प्रशासन की लापरवा ही के कारण जिन्दगी बेकार हो गई, मृतक सिंटू के परिवार को10 लाख मुआबजा मिलनी चाहिए, यह बात जिला परिषद प्रतिधिनिधि राकेश कुमार सिंह ने उग्र ग्रामिणों के बीच कही, ऐसे ही2022 अब2023 अच्छी नही रही, झाझा प्रशासन की क्राईम रिकार्ड का गाथा कम नही है, इनके खुफिया एजेंसी तंत्र में दम नही है
Posted inBihar